### पूरा पढे। जरूर पढे। ###
शराब, गांजा और भांग सहित हर प्रकार के मादक द्रव्यों का नशा इंसान को तबाही की ओर ले जाता है। कहा भी गया है कि जीवन अनमोल है। नशे के सेवन से इंसान का यह अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।
नशा एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति को तन-मन-धन से खोखला कर देता है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जाती है। इस बुराई को समाप्त करने के लिए शासन के साथ ही समाज के हर तबके को आगे आना होगा। यह चिंतनीय है कि जबसे बाजार में गुटका पाउच का प्रचलन हुआ है, तबसे नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी गुटका पाउच के चपेट में है। यह अत्यंत दुखद है कि नशा करने वाला हर व्यक्ति जानता है कि नशे की आदत उसके लिए नुकसानदायक है, बावजूद इसके इस प्रवृत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है। राज्य शासन द्वारा नशे के विरूध्द जागरूकता लाने के लिए विगत छह जून को नशामुक्ति महारैली का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के 18 जिले के 146 विकासखंड और उससे संबध्द गांवों के जनप्रतिनिधि, शैक्षिक संस्थाएं, महिला स्वसहायता समूह और जनसामान्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए थे।
नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर तम्बाखू के विभिन्न रूप- जर्दा, गुटखा, खैनी, तंबाखू पेस्ट, मंजन, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम और शराब का प्रचलन देखने को मिलता है। इन जहरीले और नशीले पदार्थों से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। समाज में पनप रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों का एक कारण नशा भी है। नशे की प्रवृत्ति में वृध्दि के साथ-साथ अपराधियों की संख्या में भी वृध्दि हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शराब को छोड़कर दुनिया में लगभग पांच करोड़ लोग मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े हैं। एक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या किसी न किसी प्रकार के नशापान करने की आदि है।
नशा किसी भी प्रकार का हो उससे शरीर को भारी नुकसान होता है, पर आजकल के नवयुवक शराब और धूम्रपान को फैशन और शौक के लिए उपयोग में ला रहे हैं, यह अत्यंत गंभीर और चिंतनीय विषय है। इन युवाओं को अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यह जानना चाहिए कि धूम्रपान से फेफडे नष्ट हो जाते हैं और इसके सेवन से कैंसर तक होता है। इसी तरह तंबाखू के सेवन से तपेदिक, निमोनिया और सांस की बीमारियों सहित मुख फेफडे और गुर्दे में कैंसर होने की संभावनाएं रहती हैं। इससे चक्रीय हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की शिकायत भी रहती है। अधिक शराब सेवन से लिवर खराब हो जाता है, जबकि अफीम, चरस, हेरोइन तथा स्मैक आदि से व्यक्ति पागल तथा सुप्तावस्था में हो जाता है। कोकीन, चरस, अफीम से ऐसे उत्तेजना लाने वाले पदार्थ है जिसके प्रभाव में व्यक्ति अपराध कर बैठता है। यदि हमारे आस-पास कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो उसका बुरा प्रभाव भी हमारे शरीर पर पड़ता है। इसलिए न खुद धूम्रपान करें और न ही किसी को करने दे।
धुआं रहित तंबाकू अर्थात् सुंघनी, गुड़ाखू, गुटका वाले तम्बाखू की आदत से हृदय रोग हो सकता है जबकि धूम्रपान छोड़ने के एक वर्ष बाद धमनी के हृदय रोग का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है और इसका लाभ जारी रहता है। फेफड़े के कैंसर, पुराने अवरोधक, फेफड़े के रोगों और आघात का खतरा अपेक्षाकृत घट जाता है। पर घटने का क्रम बहुत ही धीरे-धीरे होता है। इसी तरह धूम्रपान बंद करने के 10 से 14 वर्षों के बाद कैंसर से मृत्यु का खतरा काफी कम हो जाता है। नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आर्थिक दुष्प्रभाव हो रहे हैं। इन पदार्थों से छुटकारा दिलाने के लिए पीड़ित व्यक्तियों का उपचार आवश्यक है।
मॆ आप सभी दोस्तो से हाथ जोडकर विनम्र निवेदन करता हू । कि खुद को इन जानलेवा बिमारियो से बचाए।
ऒर दुसरो को इन से होने वाली हानियो से अवगत कराए।
ऒर सबसे आसान तरीका हॆ। कि इस पोस्ट को अपने दोस्तो मे शेयर करे।
हॊ सकता हॆ आपके द्वारा उठाया एक छोटा सा कदम किसी की जिँदगी बदल दे॥
#शहजाद_सॆफी
—
No comments:
Post a Comment